Sunday, February 14, 2010

गलत नंबर लग गया

एक सरदार जी ने लव मैरिज की पर व्यापार के सिलसिले में उसको विदेश जाना पड़ा। सरदार जी ने विदेश से घर पे
फोन किया तो नौकर से बात हुई।
सरदार जी : मालकिन कहाँ पे हैं?
नौकर : अपने पति के साथ कमरे में।
सरदार : ( ये तो बेवफा निकली ) अरे रामू में हूँ असली मालिक, वो आदमी बदमाश है ।
सरदार : रामू सामने लकड़ी की अलमारी है ?
नौकर : हाँ
सरदार : उसमें बंदूक है ?
नौकर : हाँ।
सरदार : बंदूक निकालो और उस आदमी को गली मारो ।
नौकर : मैने गौली मार डाली है।
सरदार : लाश को मकान के पीछे वाले दरिया में फेंक दो।
नौकर : मगर मालिक घर के पीछे तो कोई दरिया नही है।

सरदार : औह शौरी शायद गलत नंबर लग गया है।
www.blogvani.com चिट्ठाजगत Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा