Monday, January 19, 2009

19 जनवरी ओशो निर्वाण दिवस


आज उस विभूति का निर्वाण दिवस है जिसने मानव को सदियॉ से पैरॉ मॅ पड़ी हुइ मानसिक बेड़ियॉ से मुक्त करने का प्रयास किया. उसने धर्म का वास्तविक स्वरूप बतलाया. वेदॉ के पुरातन धारा को नये आयाम मॅ समाज के सम्मुख रखा. विश्व मानव के टुकड़ॉ को, जो धर्म के नाम पर, रंग के भेद पर, सांसकृतिक विविधताऑ के कारण टूटा हुआ है, फिर से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया. आज ऐसे युग-पुरुष का निर्वाण दिवस है. सबसे बड़ी बात जो महत्वपूर्ण है कि बाबा ओशो की शिक्षाऑ ने कभी देश को तोड़ने की प्रेरणा नही दी. बल्कि चेतना के उच्च स्तर पर हर व्यकित को जुड़ा हुआ बताते हुए आपसी सौहार्द के साथ एक जुट रह कर जीने की प्रेरणा दी. आइए हम सब आज उन्हॅ याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करॅ.

No comments:

www.blogvani.com चिट्ठाजगत Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा