Saturday, January 17, 2009
सिलिंडर की आयु-सीमा
क्या आपने कभी गैस सिलिंडर की एक्सपायरी तिथि के बारे मॅ सुना है???
ऐसे सिलिंडर जिनकी वैध आयु सीमा समाप्त हो चुकी है ओर वे सिलिंडर सुरक्षित नही है व गृह-उपयोग के लायक नही रह गये है. उदाहरण के लिए चित्र देखॅ और अपने घरॉ मॅ उपयोग हो रहे सिलिंड़रॉ की आयु के बारे मॅ जानकारी प्राप्त करॅ.
मान-दण्ड इस प्रकार है:-
1) ए मार्च के लिये है (पहली तिमाही)
2) बी जून के लिये है (दूसरी तिमाही)
3) सी सितम्बर के लिये है (तीसरी तिमाही)
4) डी दिसम्बर के लिये है (चौथी तिमाही)
दिये गये अंक उस वर्ष को इंगित करते है जिस वर्ष मॅ सिलिंडर की वैधता समाप्त हो रही है. जैसे D06 का अर्थ हुआ कि सिलिंडर कि आयु सीमा सितम्बर 2006 मॅ समाप्त हो रही है. जबकि D13 का अर्थ है कि यह सिलिंडर सितम्बर 20013 तक प्रयोग करने योग्य है. जागो उपभोक्ता जागो. पुराने सिलिन्डरॉ को लेने से मना करॅ. सुरक्षित रहॅ.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
जानकारी भरा आलेख
Post a Comment